Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज :  बैठक का आयोजन एलआईसी की विभिन्न स्कीमों के प्रति जागरूक करने के लिए हुई बैठक

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज भारतीय जीवन बीमा निगम फैजाबाद मंडल शाखा टांडा के CLIA संयुक्त टीम की मीटिंग बसखारी बाजार के उत्सव वाटिक लान में संपन्न हुई।

जिसमें फैजाबाद मंडल के विक्रय प्रबंधक ए एन दूबे एवं विशिष्ट अतिथि शाखा टांडा के शाखा प्रबंधक दूध नाथ वर्मा एवं मुख्य बीमा सलाहकार आयोजक जफर आलम खान, उपेंद्र आजाद, रमेश चंद्र दूबे,मो शोएब, राजेश राज मौर्या , विश्वनाथ यादव, रणविजय,रिंकू, चन्द्र प्रकाश, सुबास चंद्र और शाखा टांडा के अभिकर्ता कृष्णा कुमार तिवारी, संजय शर्मा, राजेश, अजय सिंह, संदीप तिवारी, सभाजीत दूबे,मो, नफीस, शशिकला,मो शहजादे,राम मूरत, और सारे अभिकर्ताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया ।Ambedkar Nagar News: Meeting organized to create awareness about various schemes of LIC  

 

आप लोग अपने शाखा और मंडल फैजाबाद का भारतीय जीवन बीमा निगम में पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं। इसी तरह आप लोग अपने क्षेत्र में ध्यान रखकर जो लोग बीमा से वंचित हैं उनका बीमा जरूर करिए जिससे भविष्य में सुरक्षा और बचत की परेशानियों से उनके और उनके परिवार को बचाया जा सके जिससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स