अम्बेडकर नगर न्यूज- सपा विधायक मा० त्रिभुवन दत्त जी का आज भी जारी रहा सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के नगर पंचायत जहांगीरगंज के ग्राम नरियांव निवासी हाजी अरशद के यहां में दावते वलीमा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व सांसद/ आलापुर के लोकप्रिय विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी शामिल हुए। उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी विकास खण्ड- रामनगर के ग्राम सभा रामपुर सराय (सरैया)निवासी एवं सपा नेता श्री धर्मराज प्रजापति के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात ग्राम सभा तेतरिया निवासी श्री दयाराम कनौजिया के पत्नी के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय,संजय शर्मा, अखिलेश यादव पपलू , मोहम्मद मोईन एडवोकेट, सुरेंद्र गौतम, संजय यादव, उमाकांत यादव, देवमणि यादव, पप्पू यादव, बांकेलाल गौतम, इंद्रप्रकाश यादव, रामप्रवेश गौतम, बृजेश यादव, संजय गौतम, अन्नू कनौजिया आदि मौजूद रहें।