अम्बेडकर नगर न्यूजः महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज में छात्र-छात्राओं को लगा कोरोना वायरस का टीका

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज कादीपुर जहाँगीरगंज अम्बेडकर नगर में शासन एवं जिला अधिकारी जिला निरीक्षक अम्बेडकर नगर के आदेशानुसार विद्यालय में स्थानीय प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कक्षा नवीं से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 15 साल से 18 साल तक के विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया गया।
विद्यालय परिसर में Covaxin टीकाकरण शिविर का आयोजन सकुशल संपन्न कराने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कार्यरत स्टाफ को भी कोविड-19 के सभी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया था। विद्यालय में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कार्यरत स्टाफ उचित तरीके से माक्स के साथ दस्ताने पहने थे।
सभी छात्र/छात्राएं का विद्यालय में थर्मल स्केनिंग के पश्चात प्रवेश दिया गया एवं उनके साथ आए। अभिभावकों को भी माक्स का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया था। विद्यालय के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं जो 15 साल से 18 साल तक को विद्यालय में टीका लगाने के पश्चात उन्हें कम से कम 20 मिनट तक आराम कराया गया।