अम्बेडकर नगर न्यूज-बहुजन समाज सेवा संगठन (बी॰एस॰-3) की महत्वपूर्ण बैठक सपा विधायक की अध्यक्षता में अकबरपुर में हुई संपन्न

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद-अम्बेडकर नगर में बहुजन समाज सेवा संगठन (बी०एस०-3) के तत्वावधान में आज राहुल नगर कॉलोनी अकबरपुर स्थित विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बी०एस०-3 के संरक्षक/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त जी मौजूद रहे। बैठक में होने वाले बहुजन प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाबत विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । आगामी दिनांक- 25 अगस्त 2024 को मयूर रिसार्ट शहजादपुर अम्बेडकरनगर के हाल में बहुजन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के यू॰पी॰ बोर्ड से 2024 में उत्तीर्ण बहुजन समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा । विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने होने वाले बहुजन प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी हेतु समीक्षा की । पूरे जिले में कार्यक्रम हेतु प्रचार प्रसार करने के लिए रणनीति बनाई। प्रतिभा सम्मान-समारोह कार्यक्रम हेतु आवेदन पत्र बैठक में शामिल हुए हुए साथियों को दिया गया । जल्द से जल्द सभी साथीगण आवेदन फार्म जमा करवा कर जनपद मुख्यालय पर पहुंचाने का कष्ट करेंगे।प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के पूर्व कुलपति प्रो0आर0एस0कुरील रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0राजीव कुमार दोहरे रहेंगे एवं अन्य विद्वान वक्ताओं द्वारा छात्र/छात्राओं को संबोधित किया जायेगा
बैठक में मुख्य रूप से बी0एस0-3 के संयोजक अरविंद कुमार, संतोष कुमार, इंजीनियर परमेश्वर राम, अविनाश चौधरी, सभाजीत गौतम, लाल बहादुर प्रभाकर, अजय गौतम एडवोकेट, संजय गौतम, ओम प्रकाश गौतम, बाल गोविंद, धर्मराज गौतम, संजय कुमार आदि सदस्यगण मौजूद रहे।