संवाददाता- लालचन्द
जनपद – अम्बेडकरनगर के तहसील – आलापुर अन्तर्गत की निकटवर्ती आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के मनोरमा देवी स्मारक इण्टर कालेज फत्ते पुर (खास) में मुख्य अतिथि नगर पंचायत-जहांगीरगंज की प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी जी ,सभासद/सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, दिलीप कुमार,सुधाकर,सोनू कन्नौजिया,
हबीबुर्रहमान,अबूसाद,विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य ऊषा मौर्य,अध्यापक सोनू,सुमन,कामिनी श्रीवास्तव, रमाकांत यादव,धर्मेन्द्र प्रजापति सहित शिक्षा जगत से जुड़ी कई हस्तियों तथा विद्यालय के छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति में बहुत ही हर्षोल्लास व धूमधाम से कल दिनांक 20/02/2025 को मनाया गया।
इस ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा बहुत ही सकारात्मक व उर्जा के साथ विभिन्न प्रकार के नाटक,ड्रामा,गायन,नृत्य आदि की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक ढंग से की गयी।साथ ही साथ उपस्थित वक्ता जनों द्वारा अपने अपने-अपने सम्बोधनों में अपने-अपने अनुभव और ज्ञान से देश के भावी कर्णधार सभी बच्चों को अपने-अपने स्तरों से प्रेरित किया गया।तत्पश्चात् अध्यक्ष महोदय द्वारा वरिष्ठ सभासद बाल गोविन्द तिवारी आदि लोगों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज परिसर में प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन पाण्डेय व विद्यालय परिवार के साथ विद्यालय की वर्तमान मूलभूत सुविधाओं व आवश्यकताओं के सम्बन्ध में पूरी बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य उपरोक्त के ही क्रम में नगर पंचायत जहांगीरगंज की अध्यक्ष महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि हमारी तरफ से नगर पंचायत जहांगीरगंज के सभी सम्मानित नगरवासियों के सम्मान में नगर पंचायत- जहांगीरगंज को स्वच्छ,स्वस्थ,सुन्दर व विकसित बनाने के लिए किसी भी स्तर पर कोई भी कोर- कसर नहीं छोड़ी जायेगी।साथ ही साथ आवश्यकतानुसार सभी लोगों को शासन व प्रशासन की तरफ से प्राप्त हो सकने वाली अन्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बेझिझक व स्वतन्त्र रूप से सतत् प्राप्त होता रहेगा।