Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज पीड़ित राजेंद्र प्रसाद की जमीन को बहला-फुसलाकर शराब पिलाकर फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन को रजिस्ट्री करवाने में जुटे सरकारी मास्टर

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के जहाँगीरगंज विकास खण्ड क्षेत्र के निवासी मुबारकपुरपिकार स्वर्गीय रुपई राम के दो पुत्र थे जिनके बड़े पुत्र का नाम स्वर्गीय वीरेंद्रनाथ और छोटे पुत्र का नाम राजेन्द्र प्रसाद था जिनकी पुस्तैनी जमीन दोनों लोगों के नाम दर्ज थी। छोटे पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने अपने हिस्से की जमीन का कुछ अंश सूर्यभान विश्वकर्मा (मास्टर) निवासी इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर(सिद्धनाथ) को बेंच दिये थे।

राजेंद्र प्रसाद से बहला-फुसलाकर और शराब पिलाकर जमीन को रजिस्ट्री करवा लिये।जबकि सूर्यभान विश्वकर्मा (मास्टर) ने जमीन अपने नाम न लिखवाकर अपने मित्र लक्ष्मीकांत पुत्र जयराम निवासी धरमपुर के नाम रजिस्ट्री करवाये लिए। तो राजेंद्र प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार ने अपने जमीन पर आलापुर तहसील में आपत्ति लगा दी।Ambedkar Nagar News government master engaged in getting the land registered with the help of fake documents by persuading the victim Rajendra Prasad to drink alcohol

मजे की बात यह है कि अब लक्ष्मीकान्त पुत्र जयराम ने रूपईराम के तीसरे पुत्र के रूप में जन्म ले लिए बाप और माता तथा गाँव वालों को पता नहीं अब दत्तक पुत्र भी पैदा होने लगे वाह रे कलयुगी पुत्र लोगों का इतना ईमान और जमीर गिर जायेगा यह कहाँ का न्याय हैं ! जबकि गरीब व पीड़ित परिवार में किसी को नहीं पता है कि फर्जी कागजात में उनके एक और पुत्र लक्ष्मीकान्त पुत्र स्वर्गीय रूपई राम के रूप में जन्म जमीन की आकाश से पैदा हो गये है।पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई कि ऐसे पाखण्डी और मक्कार आदमी के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही की जाय।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स