Ambedkar Nagar News: Former MLA Kunwar Arun, senior leader of Samajwadi Party, press conference
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे समाजवादी पार्टी ही गांव गली गरीबों की सच्ची हितैषी है समाज वादी पार्टी में ही सर्व समाज के लोगो का हित सुरक्षित है सर्व समाज के लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर प्रचंड बहुमत के साथ काबिज होगी । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने रामनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही पूर्व विधायक पिछले कई दिनों से आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नए युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में बढ़ाने के लिए अपनी टीम के साथ फार्म 6 भरवाने में लगे हुए हैं। पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने कहा की भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण किसान व्यापारी बुनकर कर्मचारी सभी परेशान हैं बेरोजगारी एवं महंगाई का दंश झेल रही जनता भाजपा को आगामी चुनाव में सबक सिखा देगी । जनता समाज वादी पार्टी और मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव की तरफ हसरत भरी निगाहों से देख रही है लोगों का रुझान तेजी से समाजवादी पार्टी की तरफ हो रहा है ।