Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News – 155 घण्टे के लगातार पंचम दिवस पर भी नगर क्षेत्र के देवस्थलों पर साफ-सफाई के कार्य में मुस्तैद कर्मचारी

संवाददाता- लालचन्द

जनपद – अम्बेडकरनगर के तहसील – आलापुर अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के समस्त सत्रहो वार्डों में स्थानीय शासन व प्रशासन की मंशा को ध्यान में रखकर अधिषाशी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी जी के दिशा-निर्देश पर आज पंचम दिवस पर भी सभी सम्बन्धित कर्मचारी लगातार 155 घण्टे के स्वच्छता के महासफाई अभियान के तहत नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र के समस्त वार्डों के सभी देवस्थलों व मन्दिरों के आस-पास बहुत ही जिम्मेदारी व मुस्तैदी के साथ साफ-सफाई से सम्बन्धित सभी कार्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं।

इस अप्रत्याशित स्वच्छता महासफाई अभियान में सफाई महानायक मोहम्मद शोएब,सफाई नायक संदीप कुमार द्विवेदी,अरविन्द कुमार,विजय कुमार,योगेन्द्र कुमार,रामगोपाल तथा अधिनस्थ सफाई मित्र अजय गौतम,वीरेन्द्र सोनकर,राम अशीष,कमलेश,रीशू वर्मा,विजय बहादुर,सुशील कुमार,अम्बेडकर,रमेश कुमार, महेश प्रजापति,प्रमोद कुमार,अरविन्द कुमार,राजू सावंत,मनीप कुमार ,सचिन कुमार,मुकेश कुमार,शैलेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,रीना,नीलम,उर्मिला, निरंकला सहित सैकड़ों से अधिक की संख्या में आज-कल की मानसूनी बरसात में भी अपने -अपने सेफ्टी किट आदि सुरक्षा संसाधनों के साथ पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं।

सभी सम्बन्धित कर्मचारीयों की मेहनत व बुलन्द हौसलों को देखकर इस ऐतिहासिक स्वच्छता महासफाई अभियान में अनेकोनेक प्रबुद्ध जनों,समाजिक कार्यकर्ताओं,स्वयंसेवी संस्थाओं सहित जगह-जगह आम जनमानस की सहभागिता आकर्षक व चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

Ambedkar Nagar News - Even on the fifth consecutive day of 155 hours, the employees are busy cleaning the temples of the city area

 

प्राप्त हो रहे सूत्रों के अनुसार इस स्वच्छता महासफाई अभियान में नवरात्रि महापर्व को ध्यान में रखकर समस्त मन्दिरों व देवस्थलों के आस-पास नाला- नालियों की साफ-सफाई का कार्य,आवश्यकतानुसार सभी स्थलों पर एंटीलार्वा के स्प्रे का कार्य,ब्लीचिंग,मैलाथियान पावडर के छिड़काव का कार्य, चूना गिरवाने का कार्य,प्लास्टिक इकठ्ठा करने का कार्य,वृक्षारोपण का कार्य, जगह-जगह सौंदर्यीकरण का कार्य सहित अन्य दर्जनों बिंदू पर क्रियाशील व केन्द्रित हैं।जिन्हें सेल्फी प्वाइंट,रंगोली, जगह-जगह शपथग्रहण कार्यक्रम,नुक्कड़ नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित आदि अनेकों कार्यक्रमों के तहत जगह-जगह आम जनमानस को भी स्वच्छता व जलजनित से सम्बन्धित सम्भावित संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करते हुए इस स्वच्छता महासफाई अभियान को और धार व गतिशीलता प्रदान की जा रही है।उपरोक्त स्वच्छता साफ-सफाई महाअभियान के सम्बन्ध में नगर पंचायत-जहांगीरगंज के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह जी व सफाई महानायक मोहम्मद शोएब से संयुक्त वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र को स्वच्छ,स्वस्थ,सुन्दर व विकसित बनाने व बनवाने के लिए हमारी तरफ से साथ ही साथ सम्पूर्ण नगर पंचायत कार्यालय प्रशासन की तरफ से सम्बन्धित कर्मचारियों का जत्था विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ लगा दिया गया है।जिसका अति निकट भविष्य में ही सकारात्मक परिणाम सम्मानित नगरवासियों को अवश्य मिलेगा।जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स