अम्बेडकर नगर न्यूज-स्वच्छता की मुकम्मल व्यवस्था में होगी ईद की नमाज

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित नगर पंचायत- जहांगीरगंज में ईदगाह एवं मस्जिदों के आस-पास की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे जाने की हिदायत के साथ सफाई कर्मियों और उनके नायको को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पहले से जारी किए जा चुके निर्देश के क्रम में आज अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के अलावा चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य द्वारा मौके का जायजा लिया गया।
मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा ईद का दिन मुकर्रर कर दिए जाने की हुई घोषणा के बाद कल ईद की नमाज पढ़ी जाएगी । ऐसे में जहांँगीरगंज नगर पंचायत प्रशासन की ओर से साफ-सफाई के कार्य पूरी तरह मुकम्मल कर लिए गए हैं ।
नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित ईदगाह और मस्जिदों पर पहुंँच कर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य, वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह ने सफाई व्यवस्था का हाल जाना। जहांँगीरगंज, नरियाँव, नेवारी दुराजपुर के अलावा अन्य इलाकों में स्थित धार्मिक स्थलों का जायजा लेकर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से बात करने के बाद नगर प्रशासन द्वारा कहा गया कि साफ सफाई के बेहतर बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं ।