अम्बेडकर नगर न्यूज- डा॰ भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

संवाददाता- मदन गोपाल
अंबेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के रामनगर में स्थित रसवती होटल में अम्बेडकरनगर पोस्ट द्वारा आयोजित डॉ0भीम राव अम्बेडकर छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्री दुष्यंत यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुज यादव एवं उनके सहयोगियों ने विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान सम्मान किया। उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने सम्मान समारोह को संबोधित किया। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आयोजक साथियों की प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामनगर ब्लॉक के प्रमुख श्री विकास यादव तथा जय बजरंग ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक श्री अंजनी कुमार वर्मा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मायाराम अग्रहरि ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक श्री प्रभाकर मिश्र, राजबहादुर यादव, अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, इंद्रप्रकाश यादव, देवदत्त उर्फ साधु यादव, बांकेलाल गौतम, रवि गौतम, अन्नू कनौजिया एवं छात्र/छात्राएं तथा अभिभावक गण मौजूद रहे।