Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज :शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय पर करें जिला अधिकारी अविनाश सिंह

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में फरियादियों की समस्यायें सुनी गई। कुल प्राप्त 98 शिकायत पत्र जिसमें से मौके पर 8 शिकायत पत्र निस्तारण कर दिया गया।शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये।

आवश्यक दिशा- निर्देश जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा तहसील दिवस में मौजूद रहकर तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गयी इस दौरान फरियादियों से उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया जिसके क्रम में उनकी समस्याओं के समाधान हेतु वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करते हुये मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुयी सभी शिकायतों पत्रो का निस्तारण समयबद्ध,गुणवत्तापूर्ण तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े जनपद पुलिस व प्रशासन के एवं समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाकर। जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Ambedkar Nagar News: District Officer Avinash Singh should resolve the complaints on time.इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला आशुलिपिक आलापुर बृजेश कुमार यादव तहसील तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव राजस्व लिपिक राहुल सिंह थाना जहांगीरगंज प्रभारी प्रदीप सिंह थाना राजेसुल्तानपुर प्रभारी सन्तकुमार सिंह नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी खण्ड़ विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा एडियो पंचायत योगेंद्रनाथ सिंह लेखपाल अमित कुमार विवेक रजत सिंह विपिन तिवारी राशनकार्ड विभाग कम्प्यूटर आपरेटर प्रवेश सहित आला-अधिकारी मौजूद रहे हैं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स