Ambedakar Nagar News : भीषण गर्मी में बिजली के बार-बार कटने से उपभोक्ता त्रस्त
संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद अंबेडकर नगर के तहसील आलापुर क्षेत्र के अंतर्गत तेन्दुआई कलां विद्युत उपकेंद्र पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उदासीनता के कारण भीषण गर्मी में बिजली के बार-बार कटने से उपभोक्ताओं का जीना हराम हो गया है | आलापुर विधानसभा में पड़ने वाले तेन्दुआई कलां विद्युत उपकेंद्र की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि कोई अधिकारी या कर्मचारी या कोई जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है | दिन तो दिन रात में भी बिजली बार-बार कटने की वजह से उपभोक्ताओं की नींद हराम हो गई है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं |
योगी सरकार ने शुरुआत में जिस तरह से बिजली व्यवस्था सुधारी थी, जनता ने खुशी का इजहार किया था | विधानसभा चुनाव सामने हैं बिजली व्यवस्था यदि समय रहते विधानसभा आलापुर के जनप्रतिनिधियों ने दुरुस्त होने का कोई उपाय नहीं किया तो इसका सीधा असर विधानसभा चुनाव पड़ेगा |