Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News – नगर पंचायत-जहांगीरगंज मे स्वच्छता जनजागृति दिवस भव्यरूप से मनाया गया

संवाददाता- लालचन्द

जनपद -अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के नवनिर्मित कार्यालय पर स्वच्छता जन जागृति दिवस का समारोह पूर्वक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी,नगर पंचायत-जहांगीरगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य,वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह,वरिष्ठ सभासद बालगोविन्द तिवारी,शशिकांत दूबे,खदेरू यादव,संतराम, अबूशाद,सहरेआलम,राजेश यादव,संदीप कुमार सभासद प्रतिनिधि हबीबुर्रहमान,दिलीप कुमार,मोहम्मद जामी,सोनू कन्नौजिया,कम्प्यूटर आपरेटर सर्वेश यादव,अवनीश श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक बालगोविन्द,दिनेश कुमार,महेन्द्र कुमार,सफाई नायक मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार,पम्प आपरेटर सहायक आसुतोष गोस्वामी,कार्यालय कर्मचारी अजय कुमार विपिन सिंह,अमरेन्द्र उपाध्याय,नरेन्द्र सिंह,अनुराग मिश्रा,ध्रुव प्रसाद,मोहम्मद चांद,गनेश,उमेश,रवीन्द्र,विपिन यादव,ड्राइवर मोहम्मद अफजल,रामजियावन मौर्य,राहूल यादव सफाई मित्र मोहम्मद हामिद,विजय गौतम,ओमप्रकाश,जीतबहादुर,अंजय कुमार,राजेश वर्मा सहित सैकड़ों से अधिक की संख्या में नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सम्मानित नगरवासी मौजूद रहे।

Ambedkar Nagar News - नगर पंचायत-जहांगीरगंज मे स्वच्छता जनजागृति दिवस भव्यरूप से मनाया गयाकार्यक्रम के सफल समापन के मौके पर नगर पंचायत-जहांगीरगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य जी द्वारा आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज को स्वच्छ, स्वस्थ,विकसित व सुन्दर बनाने व बनवाने के लिए उपस्थित सभी लोगों से सादर अपील करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स