Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकरनगर न्यूज बसपा के कार्यकर्ता ने कैडर कैम्प कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला प्रभारी बलराम निषाद लोगों बसपा की नीतियों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत गांव देवलर सेक्टर में एक दिवसीय कार्यकर्ता कैडर कैम्प बहुजन समाज पार्टी के की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बसपा मायावती के निर्देश पर चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा जिला प्रभारी बलराम निषाद रहे। कार्यक्रम का संचालन छेदी राम मौर्या द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम अध्यक्षता के वरिष्ठ बसपा नेता सेक्टर अध्यक्ष रामअचल राव ने किया।


कैडर कैम्प के दौरान लोगों को बसपा की नीतियों के प्रतिजागरूक पुरुष महिलाओं को किया गया। तथा बसपा सरकार के दौरान पूर्व में हुए जनहित कार्यों को लेकर लोगों को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि बसपा जिला प्रभारी श्री निषाद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। जो सदैव गरीबों मजलूमों असहायों के लिए अपनी आवाज उठाती रही है।गांव-गांव जा कर वोटरों को कर रहे जागरूक मायावती के निर्देश पर हम लोग गांव-गांव जाकर अपने संगठन व पार्टी को मजबूत बना रहे हैं।

बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपनी तैयारी हर स्तर से कर रहे है।बसपा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सर्व समाज को लेकर चलती हैं।स्तर से कर रही है मायावती सर्व समाज को लेकर चलती हैं। आलापुर तहसील के गांव देवलर सेक्टर अध्यक्ष राम अचल राव ने कहा कि बसपा सरकार में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों की तुलना कोई राजनीतिक पार्टी कभी नहीं कर पाएगी ।आगामी लोकसभा चुनाव में हम अपनी पार्टी की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए बखूबी तैयारी कर रहे है ।

Ambedkar Nagar News: BSP workers organized a cadre camp program. District in-charge Balram Nishad was the chief guest of the program. People were made aware of BSP policies.

इस मौके पर पूर्व मुख्य सेक्टर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र गौतम पूर्व विधानसभा प्रभारी, देवलर ग्राम प्रधान अश्वनी गोस्वामी, भोला सिंह क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष, संतोष सिंह वृजेन्र्द मिश्र पूर्व विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, बसपा जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी जहाँगीरगंज क्षेत्र भगवान सिंह , रमेशचन्द्र पूर्व जिला महा प्रभारी, ग्राम पंचायत देवलर कोटेदार बच्चू लाल , निरंजन बसपा नेता योगेन्द्र राम भरत मनोज कुमार सहित गांव की पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स