Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुने खंड विकास अधिकारी

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत के मखदूमपुर एवं हरदिहा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी गई।

इस चौपाल में सैकड़ों ग्रामाणी उपस्थित रहे। चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को नाली, खड़ंजा, आवास, शौचालय, मनरेगा, पशुपालन के साथ कृषि तकनीकी पर विशेष सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें।अम्बेडकर नगर न्यूज : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुने खंड विकास अधिकारी

इस मौके पर चौपाल कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजमन ग्राम प्रधान प्रेमलता ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी रामजीत यादव पंचायत सहायक एवं रोजगार सेवक कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स