Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : भाजपाइयों निकाय चुनाव लेकर संगठनात्मक बैठक कर तय की गई रणनीति

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जनपद के तहसील जलालपुर क्षेत्र उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जीत को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

अम्बेडकर नगर न्यूज भाजपाइयों निकाय चुनाव लेकर संगठनात्मक बैठक कर तय की गई रणनीति

सुरहुरपुर रोड पर स्थित वीके मैरिज हॉल में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में संगठनात्मक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमें भाजपा पदाधिकारियों एवं मोर्चों के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि एवं नगर निकाय चुनाव के प्रभारी अवधेश पांडे बादल निकाय चुनाव जिला संयोजक बाबा राम शब्द यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, रामकिशोर राजभर, अ. स. जिला महामंत्री शब्बन भाई समेत अन्य भाजपा नेताओं ने जीत का मंत्र दी ।

बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश पांडे बादल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एवं सभी मोर्चों के कार्यकर्ता एक दिशा एक कदम एक तरफ जोर लगाकर काम कर दें तो निकाय चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकेगा, पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कमल के लिए काम करना प्रारंभ कर दें तो निकाय चुनाव जलालपुर में कमल खिलेगा।

चुनाव जिला संयोजक बाबा राम शब्द ने कहा कि प्रत्येक निकाय में जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। अब ध्यान रखना है कि प्रभारी वहां दावेदारों से टिकट के लिए आवेदन लेने में न लग जाएं, बल्कि चुनाव प्रबंधन और समन्वय की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएं पूर्व विधायक सुभाष राय ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा संगठन की पूंजी और मजबूती है इसलिए अभी से कार्य करते हुए सभी वार्डों में जीत दर्ज कर विकास का तीसरा इंजन जोड़ने में जुट जाएं।

अम्बेडकर नगर न्यूज भाजपाइयों निकाय चुनाव लेकर संगठनात्मक बैठक कर तय की गई रणनीति

इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, नगर निकाय संयोजक सुरेंद्र सोनी, सोशल मीडिया जिला संयोजक शाश्वत मिश्र,कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद,भाजपा नेता आनंद मिश्र, भाजपा नेता मिसम राजा,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, बैचन पांडे , अरुण मिश्र ,देवेश मिश्र, आसाराम, सुशील अग्रवाल, सीमा गुप्ता, विनोद मौर्या, अली मेहंदी, आशीष सोनी, संजय
सोनकर,संदीप अग्रहरी, अमित मद्धेशिया, डॉक्टर महेंद्र प्रताप चौहान, विक्की गौतम, रामवृक्ष भार्गव, विक्रम गौतम, प्रिंस गुप्ता, गगन गुप्ता , ऑन कार्बलाई, मो.अब्बास, काजिम रजा, जावेद, जाफर मेहंदी, अब्बास मेंहदी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स