अम्बेडकर नगर न्यूज : भाजपा नेत्री जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ने कोचिंग सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत गिरैया बाजार मधुकर टेण्ट हाउस की गली के समीप सोमवार को एस.वी.क्लाॅसेस कोचिंग सेंटर का पिता कर किया उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ।
मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार होते हैं इन शिक्षकों के माध्यम से ही एक अच्छे समाज के साथ-साथ देश का विकास संभव है। वहीं कोचिंग सेंटर के निदेशक राहुल पाण्डेय व डाॅक्टर अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि इस कोचिंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर के प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के देनेवाले सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष डाॅक्टर भंवरनाथ विश्वकर्मा,डाॅ.अनिल कुमार मिश्र मास्टर रवीश त्रिपाठी सुरजीत शिवम त्रिपाठी रामानन्द ,रणञ्जय सिंह आनन्द कुमार पत्रकार अमन सिंह,शिवम कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।