Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः सत्ता के मद में चूर भाजपा जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पत्रकारों के ऊपर जातिवाद का राजनीति

संवाददाता पंंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के पूरे भारत में प्रसिद्ध और पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेला बाबा गोविंद साहब का मेला हर साल लगभग महीने भर का लगता है ।इसके उद्धघाटन समारोह में जिला स्तर के शासन प्रशासन के लोग आते हैं ।और सभी का सम्मान होता है । प्रत्येक वर्ष हर वरिष्ठ नागरिक, प्रत्येक नेता और प्रत्येक पत्रकारों का सम्मान होता था सम्मान चाहे छोटा हो या बड़ा सम्मान तो सम्मान होता है ।लेकिन इस साल भाजपा हाईकमान में पार्टी जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष दोनों ने मिलकर ऐसी राजनीति की पत्रकारों का भरे समाज अपमानित कर दिया ।

आपको बता दे कि इस बार केवल आधा दर्जन से कम पत्र कार ही सम्मान से नवाजे गए। इतना ही नहीं उस क्षेत्र के लोकल पत्र कार को भी नहीं सम्मान दिया गया और सम्मान पाने वाले में ज्यादा तर ब्राह्मण पत्र कार ही थे। तो क्या कहा जाय भाजपा के ऐसे कारनामे को, और जब किसी चीज को हाइलाइट करना होता है ।तो इनको छोटा बड़ा नहीं दिखाई देता तब यह नहीं देखते किस बैनर के है किस पोर्टल के है तब फोन करके बुलाते हैं ।

आज उनको इस बात की याद नहीं थी भाजपा को ओ भी पत्र कार याद नहीं है जिसको सूचना विभाग भी पत्र कार मानता है ।और जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक भी अपने कार्य कर्म में बुलाते हैं भाजपा के हाईकमान को ऐसा करने में क्या मंशा थी ऐसे में पत्रकारो को खुद चाहिए।

अम्बेडकर नगर न्यूजः सत्ता के मद में चूर भाजपा जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पत्रकारों के ऊपर जातिवाद का राजनीतिऐसे कार्य अरब में जाने से परहेज करें जहां पर पत्रकारों के ऊपर भी राजनीत हो।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स