अम्बेडकर नगर न्यूज भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के समर्थन में रोड शो के दौरान अपने ही कार्यकर्ता के साथ कराया हमला

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर। सभी प्रत्याशियों के द्वारा मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंकने का काम सभी प्रत्याशियों के द्वारा किया गया। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे सपा और भाजपा प्रत्याशियों का कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर सुनिश्चित था। जिसमें भाजपा एवं गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के समर्थन में रोड शो करने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शरीक हुए जनपद के श्रवण क्षेत्र में पहुंच कर रोड शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमे कई किलोमीटर तक गाड़ी की कतार लगी रही। इसी बीच मिझौडा चौराहे पर रोड शो का काफिला पहुंचने पर सपा के समथकों के काफिले से मामूली कहासुनी हो गई। रोड सो चनहा चौराहा पहुंचने पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। जिसमें सपा प्रत्याशियों के ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट व गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है। वही नाम ना छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया कि गोसाईगंज विधानसभा के सपा प्रत्याशी अभय सिंह कटेहरी विधानसभा के सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में भीटी बाजार मे स्थित अजय प्रताप इंटर कॉलेज में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में गोसाईगंज विधानसभा के प्रत्याशी अभय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला । कटेहरी विधानसभा के भाजपा एवं गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के घर में की गई जनसभा एवं गोसाईगंज विधानसभा के प्रत्याशी अभय सिंह के द्वारा किए गए संबोधन भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों को नागवार लगा। जिसके चलते भाजपा एवं गठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थकों द्वारा खुद ही मारपीट व तोड़फोड़ किया गया। बताया जाता है वही भाजपा एवं गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के कार्यक्रम में माफिया अजय सिपाही का भी काफी रोल रहा। जिसमें सैकड़ों गाड़ियां माफिया अजय सिपाही की बताई जा रही थी। इसके पूर्व में विधानसभा चुनाव में कटेहरी से निषाद राज पार्टी से माफिया अजय सिपाही को टिकट मिला था जिसके द्वारा चुनाव में लालजी वर्मा के काफिले पर हीदीपकड़िया गांव में हमला करवाया गया था। मंगलवार की घटना भी लोगों के द्वारा इसी से जोड़ा जा रहा है क्योंकि इस रोड शो में माफिया अजय सिपाही और उसके सैकड़ो समर्थक भी शामिल थे। वही मंगलवार को कटेहरी विधानसभा के बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडेय की जनसभा को संबोधित करने आ रहे बसपा के राष्ट्रीय सचिव सतीश चंद्र मिश्रा का कार्यक्रम शाहपुर में होना था। सारी व्यवस्थाएं सोमवार को पूरी हो गई थी। लेकिन अचानक प्रशासन के द्वारा तय स्थान पर अनुमति न दिए जाने से तत्काल उन्हें अपनी जनसभा को रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के मैदान में आयोजन करना पड़ा। जनसभा के संबोधन के दौरान बसपा प्रत्याशी के पिता पवन पांडेय ने भाजपा प्रत्याशी पर ही शाहपुर में होने वाली जनसभा को स्थगित कराने का आरोप लगाया है। वही कुछ दिन पूर्व माफिया अजय सिंह सिपाही के द्वारा भाजपा एवं गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के ऊपर अपनी हत्या कराने का आरोप लगाया था।
माफिया के परिजनों ने कुर्की की कार्रवाई होने पर भी भाजपा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी पर ही आरोप लगाया था की भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी के द्वारा ही सब कुछ कराया जा रहा है। इतनी बड़ी दुश्मनी दोस्ती में कब बदल गई या किसी को नहीं पता चला। वही थानाध्यक्ष भीटी संजय पांडेय ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है सारे आरोप गलत है।