Breaking Newsअध्यात्मअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : गरीब की भूमि पर दबंगों का प्रहार

पुलिस की सह पर विपक्षी द्वारा पुरानी दीवार गिराकर नयी दीवार का हुआ निर्माण

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम नथमल हेठरिया निवासी पीड़ित रामशब्द वर्मा पुत्र राम करन वर्मा ने अपने विपक्षी फुलचंद वर्मा पुत्र नवमी वर्मा के ऊपर आरोप लगाते हुए ।

बताया कि घर का बाउंड्री वॉल जो चार वर्ष पूर्व में लगा था उस बाउंड्री वॉल को विपक्षी फूलचंद वर्मा पुत्र नवमी वर्मा दीपक पुत्र फूलचंद कुछ बाहरी व्यक्तियों को लेकर दिनांक20-11-22 को पीड़ित के घर पहुंचकर 50 मीटर लंबी 7 फुट ऊंची दीवार को गिरा दिए जब पीड़ित और पीड़ित के परिवार के लोगों ने मना किया तो फूलचंद वर्मा पुत्र नवमी वर्मा दीपक पुत्र फूलचंद एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा गाली गलौज देते हुए। मारपीट करने पर उतारू हो गए वहीं पीड़ित ने अपनी मदद करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को बुलाया तो वहां उनका बीच बचाव के लिए बहु पहुंची और बीच बचाव करते हुए ।वीडियो बनाने लगी और डायल 112 पर फोन किया तो वहां पहुंचे दबंग विपक्षी के साथ आए गुण्डों ने मिलकर बहु का फोन छीन लिए और महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे मौके पर पहुंची ।डायल 112 ने मामले को शांत कराकर वापस चली गई लेकिन मामला तुल पकड़ता गया फिर पीड़ित रामशब्द वर्मा ने थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी रमाकांत प्रजापति का दरवाजा खटखटाया । वहां बैठे थाना प्रभारी ने समय नहीं रहने का बहाना करते हुए टाल दिया। पीड़ित निराश होकर घर लौट आया गौरतलब है। कि पीड़ित रामशब्द ने जब वापस आकर देखा तो विपक्षी ने उसकी दीवार गिराकर उसी जगह पर अपनी दीवार बना लिया फिर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी आलापुर का दरवाजा खटखटाया और वहां बैठे क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित का परिवार विपक्षी के भय से डरा और सहमा हुआ है।

अम्बेडकर नगर न्यूज : गरीब की भूमि पर दबंगों का प्रहार

इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी आलापुर अमर बहादुर से फोन पर किया गया तो बताया की जानकारी नहीं है पता करके मामले को बतायेगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स