Ambedkar Nagar News : निजी भूमि पर तालाब निर्माण हेतु जल्द करें आवेदन, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा लाभार्थियों का चयन सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 पूजा गौतम
संंवाददाता : पंकज कुमार
अम्बेडकरनगरजिले मे निजी भूमि पर तालाब का निर्माण कर मत्स्य पालन करने वालों को प्रदेश सरकार प्रोत्साहन, प्रशिक्षण व आर्थिक मदद देगी। इससे एक तरफ जहां लोग स्वरोजगार कर सकेंगे वहीं दूसरी तरफ मत्स्य पालन बढ़ेगा। सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 पूजा गौतम ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 (कार्यान्वयन वर्ष 2021-22) में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण सामान्य हेतु निदेशालय से आवंटित लक्ष्य 6.25 हे0 के सापेक्ष शेष 0.500 हे0 पर, एवं अनुसूचित जाति हेतु निदेशालय से आवंटित लक्ष्य 1.50 हे0 पर जिसके पास न्यूनतम 0.2 हे0 (16 बिस्वा) निजी भूमि उपलब्ध है। इकाई लागत रू0-8.50 लाख प्रति हे0 की दर से आन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को 40 प्रतिशत एव अनुसूचित जाति लाभार्थी को 60 प्रतिशत तक शासकीय सहायता मिलेगा।
लाभार्थी के पास निर्विवाद भूमि उपलब्ध हो, बन्धक न हो आवेदन कर सकता हैं। अन्य शर्ते गाइड लाइन के अनुसार होगी। लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगा। इच्छुक लाभार्थी द्वारा विभागीय पोर्टल पर दिनाक 24.07.2021 से 07.08.2021 के सायं 5ः00 बजे तक आन लाइन आवेदन कर सकता है। सहायक निदेशक मत्स्य का कहना है कि इस योजना की जानकारी के लिए मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय अथवा टोल फ्री नंबर 18001805661 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मत्स्य पालकों को यह योजना रोजगार देगी, साथ ही भूगर्भ जल स्तर भी इससे सुधरेगा।