अम्बेडकर नगर न्यूज : वृद्ध ने बिड़हर घाट पुल से घाघरा नदी में छलांग हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत मौत का प्वॉइंट बने बिड़हर घाट पुल पर विगत सोमवार की शाम बिड़हर घाट पुल से 55 वर्षीय वृद्ध ने पुल पर साइकिल और चप्पल छोड़ घाघरा नदी में छलांग लगा दिया था जिसका शव आज बरामद कर लिया गया । नदी में कूदने की सूचना पर पहुंची जहांगीरगंज पुलिस ने कल से ही जांच पड़ताल शुरू कर दी थी और वृद्ध की तलाश में लगी हुई थी।
पुलिस को मौके से जहां पुलिस के हाथ पुल पर पड़े साइकिल और चप्पल बरामद हुए थे और डूबे वृध्द की तलाश जारी थी । पुलिस ने नदी में छलांग लगाए 55 वर्षीय वृध्द का शव मंगलवार की सुबह रामबाग घाट पर मिला मृतक विनोद गुप्ता इटहुवा सुंदरपुर के निवासी थे ।मृतक के पास दो बेटे हैं पुलिस शव को अपने को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मौके पर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह विसेन सहित थाने के कई पुलिस कर्मी ग्रामीण आदि मौजूद रहे।