अम्बेडकर नगर न्यूज- बहुजन समाज सेवा संगठन(बी०एस०-3) की महत्त्वपूर्ण बैठक विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी के आवास राहुल नगर कॉलोनी अकबरपुर में हुई संपन्न

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद – अम्बेडकर नगर में स्थित अकबरपुर में बहुजन समाज सेवा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बी०एस०-3 के संरक्षक/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में चर्चा की गई कि बी०एस०-3 के सभी पदाधिकरीगण एवं सदस्यगण आगामी 15मार्च 2025 को सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रामनगर में पहुचने का कार्य करेंगें। दिनांक 15मार्च 2025 को बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी की जयंती बड़े धूम धाम से मनायी जायेगी जिसमें बी०एस०3 के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा शुभचिंतकों की उपस्थिति प्रार्थनीय रहेंगी।उक्त कार्यक्रम के तैयारी के सन्दर्भ में दिनांक 09 मार्च 2025 को एक बैठक आलापुर तहसील मुख्यालय के सामने श्री संतराज गौतम के नव निर्मित आवास पर होगी।
बैठक में बी०एस०के संयोजक अरविन्द कुमार,इ०परमेश्वर राम,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद दत्त,शिक्षक गण सन्तोष कुमार,सत्येन्द्र आर्य,कैलाश सिद्धार्थ,रवींद्र कुमार,लालबहादुर प्रभाकर,रामकेवल यादव,राममूरत गौतम,रामनाथ गौतम,अजय गौतम एडवोकेट,धर्मराज गौतम,अजीत यादव एडवोकेट,संजय गौतम,आस्तिक सम्राट,अन्नू कनौजिया आदि मौजूद रहें।