Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज जनसंपर्क के बीच कार्यकर्ताओं ने त्रिभुवनदत्त का जगह जगह किया भव्य स्वागत

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जिले तहसील क्षेत्र आलापुर सीट से सपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने विधान सभा आलापुर के विभिन्न गांवो में पहुँचकर मतदाताओं से समर्थन मांगा इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी का जगह जगह भव्य स्वागत किया । ग्राम पंचायत कल्यानपुर में जिला सचिव लालमणि गोंड़ ,ग्राम केदरूपुर में रामबुझारत गोंड़, इशहकपुर में शैलेन्द्र, शिवराजपट्टी में प्रेमनाथ वर्मा, कियामपुर में बृजेन्द्र वर्मा, टिकोरिया में प्रधान पतिराम गौतम,चांडी पुरमें संजय गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया । कबूलपुर में हरगुन गौतम, ऊँचेपुर में सन्दीप चौहान के नेतृत्व में सपा के प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया ।

 

सपा प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनो के बीच में सहयोग व समर्थन की अपील करते हुए आगामी तीन मार्च को साईकिल की बटन दबाने का अनुरोध किया ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज जनसंपर्क के बीच कार्यकर्ताओं ने त्रिभुवनदत्त का जगह जगह किया भव्य स्वागत

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,जिला सचिव लालमणि गोंड़,प्रदेश सचिव योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, बालगोविन्द त्रिपाठी, संदीप उर्फ बिट्टू यादव,मो आसिफ सिद्दीकी, प्रधान अमरजीत यादव,राजमन गौतम, राजन कन्नौजिया, विनीत श्रीवास्तव, साधू यादव, विश्वनाथ यादव, संजय गौतम, मायाराम, शशांकमणि गोंड़, रवि शर्मा, अजीत यादव, राकेश, मौर्य सदस्य जिला पंचायत अशोक कन्नौजिया यादव जिला उपाध्यक्ष सयुस अखिलेश यादव पपलू बांकेलाल गौतम योगेन्द्र कन्नौजिया शम्भूनाथ तिवारी रामसागर यादव धर्मेन्द्र गोंड़ नन्दलाल गोंड़ झब्बर शर्मा कन्हैया यादव कमलेश कन्नौजिया, विकास तिवारी टिहुली वर्मा आदि मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स