संवाददाता- मदन गोपाल
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के विगत चुनाव व मतगणना के उपरान्त जनपद- अम्बेडकरनगर के सभी पाँचों विधान सभा सीट से दो पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त व राकेश पाण्डेय तथा तीन पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा,राम अचल राजभर,राममूर्ति वर्मा सपा-गठबंधन से जीत का ऐतिहासिक परचम लहराकर अपने-अपने शुभचिंतकों व प्रशंसकों का आभार जताने के बाद जिलाध्यक्ष रामशकल यादव जी की अगुवाई में एक साथ सभी पाँचों नवनिर्वाचित विधायकगण सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री माननीय अखिलेश यादव जी से मुलाकात की।

आज की इस ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सभी लोगों का पूरी गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उपस्थित सभी लोगों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अपने-अपने स्तर से यथासंभव क्षण-प्रतिक्षण,शतप्रतिशत निष्पक्ष रूप से आम जनमानस की सेवा व अपेक्षित सहायता करते हुए पार्टी के वरिष्ठ-कनिष्ठ व आम कार्यकर्ताओं का सतत् हौसला व मनोबल बनाये रखने हेतु आदेशित किया गया।

जिस पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा एक स्वर से प्रतिक्षण आम जनमानस की आवाज़ बुलन्द बनाये रखने के साथ-साथ शासन-प्रशासन के स्तर से संभावित उपलब्ध समस्त सुविधाएं प्रत्येक जरूरतमन्द को दिलवाने हेतु माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को पूरी तरह से आश्वस्त किया गया।