संवाददाता पंंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे शासन के मंशा अनुसार दिव्यांग दिवस पर विकासखंड परिसर जहांगीरगंज में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल ने विकलांगों को ट्राई साइकिल व गरीब बेरोजगार महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल व बेरोजगार बेसहारा महिलाओं के लिए सिलाई मशीन देने का कार्य किया है। साथ ही प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं से गरीब महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी धर्म जातियों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार गरीब बेरोजगार नौजवान दिव्यांग महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाकर लाभान्वित कर रही है ।
जिसका लाभ गांव के गरीबों तक पहुंच रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया विकासखंड जहांगीरगंज के समाज कल्याण अधिकारी बृजभूषण , दिवाकर मिश्रा भाजपा विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप बर्मा सूरज मिश्रा भाजपा नेता व ग्राम प्रधान दुर्गेश पांडे भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक विवेक सिंह रामशरीक सिंह सहित बडी़ संख्या मे लोग मौजूद रहे।