Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज़ : विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने किया सघन जनसंपर्क 

संवाददाता- मदन गोपाल

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी/पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शोभावती वर्मा के समर्थन में आज विकास खंड भीटी के ग्राम पंचायत-खजुरी, इटवा, मदार भारी, मुनीजर का पूरा, पिगिरियांवा(भीटी) आदि स्थानों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने सघन जनसंपर्क किया एवं चौपाल को संबोधित किया।

Ambedkar Nagar News: Alappur MLA Tribhuvan Dutt ji did intensive public relations in support of the Samajwadi Party candidate in the by-election of Katehari assembly constituency.

मुख्य अतिथि विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारो को रोजगार नही मिल रहा है। छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, व्यापारी सभी परेशान हैं। महंगाई चरम पर है, विकास कागज पर हो रहा है, भाजपा की सरकार में गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक हाहाकार मचा हुआ है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, छिनैती की घटना आए दिन हो रही हैं। लोगों को न्याय नहीं मिल रहा हैं। पुलिस कस्टडी में आम जनता को मौत हो रही है। पुलिस कस्टडी में हुई अमन गौतम के मौत के मामले में प्रदेश सरकार के मुखिया अमन गौतम के परिवार से नहीं मिले न ही आर्थिक मदद दिलाए लेकिन लखनऊ में हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार के घर गए तथा आर्थिक मदद भी की इस लिए इस सरकार से निजात पाना बहुत ही जरुरी हो गया है।मौजूदा समय में लोकतन्त्र व आरक्षण से खतरा टला नहीं है। संविधान, आरक्षण व लोकतंत्र को बचाने के लिए आप सभी लोग आगामी 20 नवम्बर को साइकिल के सामने वाली बटन दबाकर श्रीमती शोभावती वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का कार्य करें।जिससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत बनाया जा सकें। इस उप चुनाव में सपा प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा भारी मतों से विजयी होगी और चौतरफा विकास होगा।

Ambedkar Nagar News: Alappur MLA Tribhuvan Dutt ji did intensive public relations in support of the Samajwadi Party candidate in the by-election of Katehari assembly constituency.

इस मौके पर अयोध्या जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, गोण्डा के पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ0सुशील आनंद, सदस्य जिला पंचायत राजू यादव, वरिष्ठ सपा नेता प्रवीण शर्मा, रामफल गौतम, संजय गौतम, अजय गौतम एडवोकेट, विक्रम शर्मा, राकेश चौरसिया, अवधराज यादव, राणा प्रजापति, मोहम्मद सलीम, ओमप्रकाश गौतम, दीपक गौतम, इंद्रजीत, संदीप कुमार, बलवंत गौतम, अन्नू कनौजिया, जगलाल, रामसागर यादव, महेश कुमार, नंदलाल, साकेत बिहारी वर्मा, हरिप्रसाद गौतम, संजय गौतम, मंगरू खान आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स