आलापुर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी का क्षेत्र में सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड जहांगीरगंज के ग्राम सभा माझा कम्हरिया (नवका पूरा) में विगत दिनों सरयू नदी स्नान करने के दौरान दो ममेरे भाई प्रियांशु यादव पुत्र श्री प्रमोद यादव एवं अविनाश यादव पुत्र श्री विवेक यादव की नदी में डूबने से मौत हो गई।
आज समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद आलापुर के लोकप्रिय विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ग्राम मांझा कम्हरिया पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया। उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ग्राम आराजी देवारा के पूर्व प्रधान श्री बलिराम गौतम के भाई के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
तत्पश्चात विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने सिंघलपट्टी बाजार में सपा नेता श्री नाटे यादव की दुकान एवं नगर पंचायत जहांगीरगंज के नरियांव बाजार में सपा नेता श्री संजय शर्मा की दुकान पर कार्यकर्ता साथियों से भेंट मुलाकात की।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव, सपा नेता मनोज जायसवाल, अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सतिराम यादव, अखिलेश यादव पपलू, शशिकान्त तिवारी नंगे, उमाकांत यादव, राजकुमार यादव, जुबेर अहमद, दयाराम भास्कर, राजू यादव, अनिल कुमार, श्रीकांत यादव, तुलसी यादव, संजय मौर्य, प्रेम प्रकाश गौतम, एडवोकेट हरिवंश यादव, हरेंद्र वर्मा, बिजयी यादव, सुरेंद्र गौतम, मंगरू यादव, राम सिंगार यादव, अन्नू कनौजिया, श्यामसुंदर गौतम, सुभाष गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।