अम्बेडकर नगर न्यूज-आलापुर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने किया भव्य रूप से ध्वजारोहण

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर में स्थित तहसील- आलापुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आलापुर के पूर्व सांसद एवं वर्तमान आलापुर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने किया ध्वजारोहण । जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहां शुक्लबाजार एवं सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुर औराँव (रामनगर) के प्रांगण में आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने ध्वजारोहण किया। छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए 78वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने कहा कि जब भारत देश अंग्रेजों के हाथों में गुलाम था, तब हमारे देश के तमाम नौजवानों ने अपनी कुर्बानी दी, यहां तक कि हमारे देश की बहनों ने भी हाथों की चूड़ियां को तोड़कर हाथों में तलवार और बंदूक उठा करके इस देश से अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया। तब जाकर 78 वर्ष पहले आज के ही दिन 15अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। लेकिन पूर्ण आजादी 26 जनवरी सन् 1950 को ही मिली।क्योंकि अंग्रेजों ने यह शर्त रखा था कि हम आप के देश को तो आजाद कर देंगे, लेकिन आप लोग भारत देश का संविधान बनाकर हमको दे दीजिए।
भारत देश के सामने बहुत ही बड़ी चुनौती थी, भारत देश के लोग बहुत ही परेशान थे, इन अंग्रेजों की चुनौती का सामना कौन करेगा। बड़े-बड़े लोग तथा बड़े-बड़े विद्वान थे लेकिन कोई सामने आने का काम नहीं किया। धन्य है परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जिन्होंने अंग्रेजों की चुनौती का मुकाबला और सामना करने के लिए तैयार हुए और उन्होंने कहा कि मैं भारत का संविधान बनाकर दूंगा।निश्चित तौर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने 2 साल 11 माह 18 दिन में संविधान बना कर दिया। जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। 26 जनवरी को हम लोग गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने का काम करते हैं।आज स्वतंत्रता दिवस है, निश्चित पर मेरे प्यारे बच्चों हमारे देश के नौजवानों ने कुर्बानी दी थी, उनकी सोच अच्छी थी। उन्होंने इसी सोच के साथ कुर्बानी दी कि जब भारत देश आजाद हो जाएगा तो हम सभी को समता, स्वतंत्रता और बंधुता की जिंदगी जीने का अवसर मिलेगा। सबको रोटी कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान मिलेगा और खुशहाली का जीवन जीने का अवसर मिलेगा तथा इस देश में खुशहाली, सामाजिकता और प्यार मोहब्बत का देश बन जाएगा। आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।इतने साल की आजादी के बाद भी भारत देश जातियों, धर्मों एवं वर्णों में बंटा हुआ है क्योंकि इस देश के हुक्मरानों ने संविधान को सही दिशा में लागू करने का काम नहीं किया। निश्चित तौर पर हमारी आप की जिम्मेदारी बनती है कि इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए संविधान के पद चिन्हों पर चलकर एक अच्छे से अच्छा भारत देश बनाने का कार्य करें।
इस दौरान प्रबंधक बदामा देवी, निदेशक अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धन, प्रचार्या डॉ० रूपवती, डॉ० सुरेश विश्वकर्मा, डॉ० श्रवण उपाध्याय, डॉ० राजेश निषाद, डॉ० दीपक प्रजापति, डॉ०प्रमिला पटेल, डॉ० रितु मिश्र, डॉ० मनोज निषाद, डॉ० सुनील प्रजापति, डॉ० पवित्र नारायण तिवारी, डॉ०पंकज मिश्र तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव, सपा नेता रामचंद्र वर्मा, अजय गौतम एडवोकेट, अशोक पाण्डेय, कृष्ण कुमार पांडे, अनिल कुमार, बांकेलाल गौतम, कंतराज चौरसिया, गुरुदेव गौतम, रहमुल्ला खां, रोशनलाल गौतम, संजय गौतम, अखिलेश यादव,रवि गौतम, शिव कुमार आदि तथा भारी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।