अम्बेडकर नगर न्यूज : आखिर जांच में मृत गाय पाई गई जिंदा

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के विकासखंड कटेहरी के अन्तर्गत टीकमपारा में गौशाला में मृत गाय की बिडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिले के आला अधिकारियों ने संज्ञान में लिया ।और सत्यता में वायरल विडियों गलत पाई गई। आपको बता दे कि टीकमपारा में गौशाला में मृत गाय की बिड़ियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिले के आला अधिकारियों ने संज्ञान में लिया।
जिले के आला अधिकारियों ने गौशाला पर पहुंचकर जिला विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी कटेहरी,नोडल अधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी ने गौशाला पहुंच कर गाय को देखा और निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात गाय को उठा कर बैठाया गया तथा अधिकारियों के मौजूदगी में गाय को चारा खिलाया और पानी पिलाया गया। जबकि जांच होने पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया वायरल विडियों में मृत गाय जिन्दा पाई गई।
इस मौके पर जिले के सभी अधिकारियों ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान सफाई कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहें।