अम्बेडकर नगर न्यूज A.k. जनसेवा केंद्र का अभय दूबे उर्फ चंदन दूबे ने किया फीता काटकर उदघाटन
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जोगीपुर निवासी अखिलेश यादव ने जहांगीरगंज यूनियन बैंक के सामने खोला है जनसेवा केन्द्र।
जनसेवा केन्द्र पर विविध कथा पूजन कर किया पूजा अर्चना ।A.k. जनसेवा केन्द्र एवं मनी ट्रांसफर केंद्र का समारोह पूर्वक हुआ उदघाटन।
जनसेवा केन्द्र के शुभारम्भ के मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार यादव,अजीत सिंह,संदीप कसौधन,मंजीत यादव,विजय,अनिल मांझी,मोनू त्रिपाठी,मिथिलेश मौर्य,सुनील दत्त मौर्य,ओमप्रकाश ,ट्रांस इंस्ट्यूट जहांगीरगंज श्रवण कुमार यादव,जावेद,संतोष यादव,राम दयाल यादव,अजीत यादव व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोग रहे मौजूद।मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अभय दूबे उर्फ चंदन दूबे ने कहा कि शासन की मंशानुरूप लोगो को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने मे काफी सहायक होगा A.k.जनसेवा केन्द्र।
प्रोपराइटर- अखिलेश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये किया धन्यवाद ज्ञापित।