Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज-सर्वोदय पी॰ जी॰ कालेज शाहपुर औरांव में टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन 

संवाददाता- मदन गोपाल
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर में स्थित सर्वोदय पी० जी० कॉलेज शाहपुर औरांव में टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परास्नातक के 160 छात्र-छात्राओं को टैबलेट फोन वितरित किया गया।

Ambedkar Nagar News-A grand tablet phone distribution program was organized at Sarvodaya PG College Shahpur Auranv.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोतवाली आलापुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि टैबलेट फोन से आप लोगों को तकनीकी शिक्षा मिलने में आसानी होगी। मैं आप सभी छात्र/ छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी शिक्षा के बदौलत हमेशा अपने अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की बुलंदियों को प्राप्त करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवन दत्त ने किया।उन्होंने कहाकि ने शिक्षा के महत्व एवं डिजिटल समय में तकनीकी शिक्षा विषय पर विस्तार रूप से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो संसाधन के अभाव में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनके लिए टैबलेट फोन वरदान है। टैबलेट फोन के जरिए युवाओं को तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और छात्रों को टैबलेट फोन का उपयोग नवाचार तथा तकनीकी ज्ञान के लिए ही करना चाहिए, जिससे पढ़ाई में मदद मिलेगी।

Ambedkar Nagar News-A grand tablet phone distribution program was organized at Sarvodaya PG College Shahpur Auranv.

विधायक त्रिभुवन दत्त एवं इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने रिंका यादव, अनिल कुमार तिवारी, अनुराधा, गुंजना , दीपक पण्डित, किरन देवी, पवन कुमार, प्रमिला,प्रियंका,राहुल कुमार,रिंका यादव,शिल्पा कुमारी,उमेश कुमार,सुष्मिता,स्वाती सिंह पटेल,उजाला सिंह पटेल,अजय कुमार,अनीशा,अंजू ,अंकिता,अर्चना,अनीता,हरिमंगल समेत कई अन्य छात्रों को टैबलेट फोन वितरित किया।संचालन डॉ0 पंकज मिश्र नें किया।उक्त मौके पर डॉo गणेश अंबेश,डॉ रीता प्रजापति,डॉ इशलावती देवी, डॉ0पवित्र नारायण,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,अजय गौतम एडवोकेट,अखिलेश यादव पपलू,संजीव यादव,अनिल कुमार,दयाराम गौतम,रामप्रवेश,बांकेलाल,रोशनलाल समेत बड़ी संख्या में छात्र/छात्राए एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स