अम्बेडकर नगर न्यूज-राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तेंदुआई कलां , अम्बेडकर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तेंदुआई कलां अम्बेडकर नगर में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती रेखा देवी जी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नाटक, लोकनृत्य, विद्यार्थियों के भाषण इत्यादि अनेकानेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बच्चों के कार्यक्रम के बाद शिक्षिकाओं सुश्री अनुष्का राय, सुश्री विभा राय, सोनी सिंह, संजीव मौर्या, शालिनी पाण्डेय आदि सभी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता और इसके इतिहास पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को शिक्षा का महत्व इत्यादि तमाम तथ्यों को अवगत कराया।कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।