Ambedkar Nagar News – आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज में 155 घण्टे का सतत् स्वच्छता अभियान जारी

संवाददाता- लालचन्द
जनपद – अम्बेडकरनगर के तहसील – आलापुर के निकटवर्ती आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के समस्त सत्रहो वार्डों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 155 वीं जयंती के शुभ अवसर पर शासन-प्रशासन की मंशा व अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी जी के दिशा-निर्देश पर आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज में इस स्वच्छता महाअभियान के मूल नायक वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह,सर्वेश यादव, अवनीश श्रीवास्तव,दिनेश कुमार,अशोक कुमार मौर्य,मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार, संदीप कुमार द्विवेदी,विजय कुमार,राम गोपाल, ध्रुव कुमार,योगेन्द्र कुमार सफाई मित्र अजय गौतम ,वीरेन्द्र सोनकर,राम अशीष,कमलेश कुमार,रीशू वर्मा,विजय बहादुर, सुशील कुमार,अम्बेसकर,रमेश कुमार,महेश प्रजापति,प्रमोद कुमार,अरविन्द कुमार,राजू सावंत,मनीष कुमार,सचिन कुमार,मुकेश कुमार, ओमप्रकाश,रामलौट,शैलेन्द्र कुमार,राम भरत,अजय,जीत बहादुर,विवेक कुमार,लाल चन्द, राजेश कुमार,विजय गौतम,राजू, कृष्ण कुमार,राजेश वर्मा, हिमांशु,रीना,उर्मिला,निरंकला, नीलम,संगीता,अनीता,सरवरी सहित सैकड़ों से अधिक की संख्या में सम्बन्धित कर्मचारी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय सभासद गणों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए।
साफ-सफाई के इस ऐतिहासिक स्वच्छता महाअभियान मे समस्त अप्रत्याशित चुनौतियां को सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरे उमंग व उल्लास के साथ समस्त सत्रहो वार्डों में अपने नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर जनपद – अम्बेडकरनगर में ही नहीं बल्कि मौके पर कम से कम अयोध्या मण्डल के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नम्बर वन पर लाने के लिए एक एक कोने को चमकाने के साथ ही साथ आम जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व अपेक्षित सहयोग की अपील करने व करवाने के लिए जगह-जगह युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।क्योंकि वास्तव में शासन स्तर से इस स्वच्छता महाअभियान की लगातार हो रही मानिटरिग की ध्यान में रखकर यह चुनौती पूर्ण कार्य बिना जनसहयोग व जनसहभागिता के सम्भव हो पाना मुश्किल हो सकता है।
इस अति महत्वपूर्ण साफ-सफाई आदि से सम्बन्धित स्वच्छता महा अभियान की अपेक्षाकृत सफलता के सम्बन्ध में चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य जी से वार्ता के समय अवगत कराया गया कि हमारी तरफ से,अध्यक्ष महोदया की तरफ से नगर पंचायत – जहांगीरगंज के प्रत्येक कोने को स्वच्छ, स्वस्थ,सुन्दर व विकसित बनाने व बनवाने के लिए सभी सम्बन्धित कर्मचारियों को पूरी तरह से सतत् रुप से समय-समय पर आवश्यकतानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश ,सुविधाएं व हौसला स्वरुप स्वतन्त्रता उपलब्ध करा दी जाती रही है।इसलिए हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे जांबाज कर्मचारियों के योगदान की बदौलत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज अति निकट भविष्य में अपने आप में एक अप्रत्याशित आदर्श की परिकल्पना अवश्य स्थापित कर सकेगा।