Ambedkar Nagar : विद्यालय संरक्षक लालमणि गोंड़ एवं प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ता द्वारा फीता काटकर एवं नव वर्ष के आगमन पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ

संवाददाता पंकज कुमार : अंबेडकर नगर जिले के बिधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में नए वर्ष का स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
मालूम हो इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड़ एवं प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ता द्वारा फीता काटकर एवं नव वर्ष के आगमन पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया और आशीर्वचन के साथ छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा की गई ।
मौके पर विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड़ डॉ श्रीकांत मिश्रा प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता शिक्षक विभयराज उपाध्याय सुनील कुमार रीमा सीमा सहित गणमान्य अभिभावक भी मौजूद रहे । नववर्ष के स्वागत समारोह में सभी लोगों ने नए साल 2021 का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया और एक दूसरे को बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रवन्धक ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए लगन के साथ पढ़ाई करने और नए वर्ष में सभी के स्वस्थ एवं खुशहाल रहने की कामना की ।