Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यू : थानाध्यक्ष जहांगीरगंज शम्भू नाथ ने गरीब बेसहारों को बांटा कंबल

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर के निकट थाना जहांगीरगंज थानाध्यक्ष शंभू नाथ ने इस कड़ाके की ठंड के मौसम में जहांगीरगंज अस्पताल के आसपास घास फूस के मकान में रह रहे।
गरीब असहाय को कंबल बांटकर किया बहुत ही पुण्य एवं सराहनीय कार्य पहले भी इन्होंने जहांगीरगंज थाने में गरीबों को बुलाकर कंबल बांटने का कार्य किए।
जहांगीरगंज थाने के अपने मातहतों के साथ साफ-सफाई कर पूरे थाना परिसर को चमका कर जहांगीरगंज थाना देखने लायक बना दिए जिसकी थानाध्यक्ष शंभू नाथ की जहांगीरगंज क्षेत्र में लोग कर रहे प्रशंसा ।
जहांगीरगंजगंज बाजार में आए दिन पैदल मार्च कर व्यापारियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते नजर आते हैं।