Ambedkar Nagar : कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त

संवाददाता-पंकज कुमार। अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र-कटेहरी के अन्तर्गत ग्राम सभा-बेलासपुर केदारनगर निवासी एवंं बसपा सेक्टर अध्यक्ष अंजनी कुमार गौतम के पिताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त शामिल हुए । तत्पश्चात पूर्व सांसद द्वारा वहाँ पर उपस्थित गरीब महिलाओं को अंग वस्त्र प्रदान किया गया।
मौजूद कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तको ने पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का स्वागत व अभिनन्दन किया|पूर्व सांसद ने सभी साथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
तदोपरांत पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त विधान सभा क्षेत्र आलापुर के बसपा कार्यालय रामनगर पहुँचे। वहाँ पर मौजूद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तको ,समर्थकों से अहम मुद्दों पर चर्चा की।आने वाले पंचायत चुनाव के बावत आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि बहुत ही जिम्मेदार एवं भरोसे मन्द कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाने पर विचार किया जायेगा।
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता रामप्यारे निषाद,मेवालाल गौतम,रामचन्द्र वर्मा,जुग्गीलाल गौतम,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचन्द्र,भीमसेन गौतम,राजेश कन्नौजिया,गुंड्डू यादव,दयाराम निषाद,दीपक गौतम,शिवसहाय गौंड,अनिल कुमार,गुरूदेव गौतम,बाकेलाल गौतम,अन्नू कन्नौजिया,अनिल गौतम,बखेडूराम,अरविंद गौतम,संजय गौतम,कन्हैया लाल,रमेश गौतम,योगेन्द्र यादव,दीपक गौतम,प्रेमनाथ,सूरज निषाद,नरसिंह गौतम,पृथ्वीपाल निषाद,दयाराम आजाद,रामसहाय गौंड,द्वारिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।