संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट विकास खंड रामनगर अंतर्गत ग्रामसभा परसौना में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल जी ने किया संचालन महामंत्री राजेंद्र यादव ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आलापुर विधायक अनीता कमल उपस्थित रहीं।कार्यकर्ताओं को संबोधित करती हुई विधायक ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सभी को सावधानी बरतने की अपील की और सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं से गंभीरता पूर्वक सुना और उनके त्वरित निराकरण का विश्वास दिलाया ।करोना संकट काल में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए जनहित के कार्यों से सभी को अवगत कराते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सराहना की।बैठक में आगामी पंचायत चुनावों पर भी चर्चा की गई।बैठक को प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सिंह ,आदित्य नारायण सिंह ,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी ने संबोधित किया।
इस मौके पर विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी,अभय सिंह, आयुष त्रिपाठी, महामंत्री सुनील यादव, नीरज सोनी,गुलाब सिंह, अरविंद उपाध्याय, राजेश्वर पाठक सहित पार्टी के सेक्टर एवं बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।