अम्बेडकर नगर न्यूज : इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के प्रयास से बना छात्रा अंशिका पांडे का अंकपत्र

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट अंतर्गत एमआर फैजाने इंटर कॉलेज देवरिया लाला जहांगीरगंज अम्बेडकर नगर के प्रबंधक हाफिज अब्दुल समी व प्रधानाचार्य खदीजा खातून के प्रयास से छात्रा का बना अंकपत्र, विद्यालय के स्टाफ ने मनाई खुशी आपस में बांटी गई मिठाईयां।
प्रबंधक हाफिज अब्दुल समी ने बताया कि विद्यालय की एक छात्रा जिनका नाम अंशिका पांडे है ।जो की 2021 मे प्रमोट हुई थी जिनका रिजल्ट नेट पर चढ़ा नहीं पाया था।जिसको लेकर विद्यालय पर जांच टीम गठित हुई थी ।हमारे ऊपर एफ आई आर भी दर्ज हुआ।प्रबंधक और विद्यालय के प्रधानाचार्य खदीजा खातून के प्रयास से छात्रा को इंसाफ दिलाया गया। और मार्कशीट बनवाई गई और नेट पर भी चढ़ गया है।प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा को बार-बार आश्वासन दिलाया जा रहा था। एमआर फैजाने इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए बोर्ड से लेकर हाईकोर्ट तक का चक्कर लगाकर बच्ची को न्याय दिलाया गया।
प्रबंधक व प्रधानाचार्य का प्रयास रहा की बच्ची का 1 दिन का भी समय नुकसान न हो।वही हुआ इस बार छात्रा का इंटर की परीक्षा कराई जाएगी।इस मौके पर वकील अहमद, कल्पना, अब्दुररब, शशि कला, अलमगीर, राम आशीष, अब्दुल अजीम, अब्दुल हादी, वसुधा, हस्सान, हबीबा खातून सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।



