अंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : आलापुर तहसील में सामुहिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लगभग 52 तहसील कर्मचारी लाभान्वित

संवाददाता पंकज कुमारअम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील में सामुहिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लगभग 52 तहसील कर्मचारी लाभान्वित हुए। आपदा के समय राहत – बचाव के तरीकों का प्रदर्शन और बाढ़ की स्थिति में तत्काल आसानी से उपलब्ध सामग्री द्वारा राफ्ट तैयार करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया(जैसे बॉलीबॉल राफ्ट, बोतल राफ्ट, ड्रम राफ्ट, नारियल राफ्ट, केला राफ्ट आदि) ।

टीम कमांडर इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने NDRF की कार्य प्रणाली तथा आज के तकनीकी युग मे आपदा प्रबंधन तथा प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण के महत्व को बारे विस्तार से बताया क्योंकि आपदाओ का सामना , जानकारी तथा तैयारी से ही किया जा सकता है। उसके उपरांत निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने आलापुर तहसील में भूकंप,आग, बाढ़ से पूर्व, दौरान तथा बाढ़ के बाद की जाने वाली तैयारी और आपदाओ के दौरान बचाव उपायो के बारे में बताया और साथ-साथ रेस्क्यूरस द्वारा डेमोंस्ट्रेशन करके समझाया गया,। इन आपदाओ में प्रयोग करने वाली रेसक्यू तकनीक, फसे हुए लोगो को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे मे बताया गया । सर्पदंश के दौरान बरतने वाले सावधानियों के बारे मे समझाया 

(1)सर्प के काटने पर सबसे पहले पीड़ित को ढाढसबंधवा(2)पीड़ित व्यक्ति को सोने, खाने, और पीने न दे ,तथा चलने भी न दे(3) EMS को बुलाये, तथा कटे हुए जगह पर निरंतर सामान्य जल का प्रवाह करते रहे।4 सर्पदंश किये हुए स्थान से 4 उंगली हटाके शरीर की तरफ प्रवाहित खून की गति कम करने के लिये कपड़े का टुकड़ा या क्रैप बैंडेज को क्रमबद्ध तरीके से लपेटकर बांधे। और जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाये। साथ ही साथ कोविड 19 के बारे में जानकारी और सावधानियों को बताया ।विवेक, अरुण, प्रदीप और रत्नाकर ने एन. डी. आर. एफ. की तरफ से भाग लिया और डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया। NDRF का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से आलापुर के तहसील के कर्मचारियों को आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे वह अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दे सके और किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार अलापुर ज्ञानेंद्र कुमार यादव तथा 52 लेखपाल प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स