Breaking Newsअंबेडकर नगर

Ambedkar Nagar : बाबा गोविंद साहब मेले की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

संवाददता-पंकज कुमार : अंबेडकरनगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट अंतर्गत बाबा गोविंद साहब मेले की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न।मेले की तैयारी जोरों पर रामनगर विकासखंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली पूर्वांचल का ऐतिहासिक धाम मेला बाबा गोविंद साहब मेले का आगाज दिनांक 24/12/220 को होने जा रहा है। आपको बता दें कि कोविड-19 का पालन करते हुए गोविंद साहब निरीक्षण भवन में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अध्यक्षता में की बैठक हुई ।सक्रमण महामारी से बचाव के लिए 2 गज दूरी का पालन बहुत ही जरूरी कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए मेले में जरूरी निर्देश दिए गए ।

Ambedkar Nagar: Baba Govind Saheb fair meeting held under the chairmanship District Magistrate

मेले में बिना माक्स लोगों का प्रवेश वर्जित सैनिटाइजर का प्रयोग की वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था जगह के अनुसार किया जाए। स्थानी लोग अपने सामने पार्किंग की व्यवस्था ना करें पशु के लिए उचित व्यवस्था सीडीओ को किये निर्देश कोविड 19 के पालन हेतु मेले में आए हुए। छोटे बड़े दुकानदार ठेले रेड़ी वाले लेबर और दुकान सबका होगा। कोरोना टेस्ट सैंपलिंग जांच खोया पाया कैम्प वाच टावर कि व्यवस्था मठ और जिलापंचायत द्वारा 10 जगह अलावा कि व्यवस्था मेला परिसर क्षेत्र में पुलिस बैरीकेडिंग कि 7 जगह व्यवस्था मेले में प्लास्टिक का प्रयोग करना वर्जित सरोवर में स्नान करने कि अनुमति नहीं सरोवर के बगल हर तरफ़ बैरिकेडिंग करने के निर्देश मेले के हर प्रवेश द्वार पर स्वयं सहायता समूह द्वारा माक्स बिक्री किया जाय ।

मेले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का जांच पड़ताल जरूरी बूखार जूखाम आदि से ग्रसित लोगों को मेले में टहलने एवं प्रवेश पर रोक लगाई जाए । दो गज दूरी का पालन करना अनिवार्य किया जाएं शराब बिक्री पर रोक मेले में शराब आना वर्जित मठ पर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं कि भीड़ पर रोक पांच से अधिक एक साथ न जाए मठ पर दर्शन करने के लिए विषेश ध्यान दिया जाए। मेरे में रात्रि में खेल तमाशा वर्जित रहेगा।दिन में डान्स,नौटंकी और लोक निर्माण विभाग को मेले से पहले गोविंद साहब से अमोला बुजुर्ग चौराहे तक सड़क कि तत्काल मरम्मत के निर्देश आदि में कोविड 19 का पालन अनिवार्य रहेगा।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र,उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव,सीओ जलालपुर,सीओ आलापुर जगदीश लाल टम्टा,थाना अध्यक्ष कटका विजय प्रताप तिवारी,मठ अध्यक्ष बाबा भंगेल दास,विरेन्द्र दास,प्रेम दास,राम मिलन,मेला समिति अध्यक्ष पप्पू सिंह,समाज सेवी सुनील सिंह,भारतीय जनता पार्टी के गोविंद साहब मंडल अध्यक्ष भगवान पांडेय,वरुण सिंह,ललित पांडेय,मुख्य चिकित्साधिकारी,विजली विभाग, मनोरंजन विभाग,जिलापंचायत अधिकारी जेई,खंड विकास अधिकारी रामनगर मोहम्मदआरिफ,एडीओ पंचायत हरिश्चंद्र कौशिक,ग्राम पंचायत अधिकारी गण,प्रधान तुषार कान्त,अनिल निषाद,अहिरौली गोविंद साहब प्रधान,पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह,रोशन लाल लेखपाल,मायाराम यादव,काली प्रसाद गुप्ता,कानूनगो डा निगम,शुशील सिंह,राम आधार निषाद,शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर अखिलेश कुमार,पशु धन प्रसार अधिकारी रामनगर डॉ विवेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स