संवाददाता : पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले मे तमाम सख्ती और बंदिशों के बावजूद भी सोशल मीडिया पर गलत, अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी व पोस्ट थमने का नाम नहीं ले रहा। आपको बता दे कि थाना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र में एक युवक को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टए करना महंगा पड़ा है। जलालपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
भस्मा निवासी मुलायम यादव ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते आक्रोशित घसियारी टोला मुहल्ला निवासी विकास निषाद पुत्र रामलाल निषाद ने जलालपुर थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है और आईटी एक्ट के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा जाएगा।