Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ में अलीम खान ने गांव पहुंचकर परिवार संग मनाई दिवाली

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ की मिट्टी में जन्मे मुंबई महाराष्ट्र के व्यवसाई अलीम खान मुंबई से चलकर पैतृक गांव खरवई पहुंचकर अपने परिवार के साथ साथ सगे संबंधियों गरीबों के बीच में मनाई दिवाली ।मायानगरी मुंबई में प्रतापगढ़ के मिट्टी के जन्मे अलीम खान उत्तर भारतीयों के लिए मुंबई सहित प्रतापगढ़ जनपद मे बन रहे हैं मददगार ।
इसमौके पर इनके सहयोगी गुड्डू प्रधान पवार पुर पूर्व प्रधान नियाज आसिफ भाई प्रधान भिखनापुर फहीम पप्पू भाई इमरान प्रधान दसिया पुर साबिर इम्तियाज आदि क्षेत्र के सम्मानित उपस्थित रहे ।