
संवाददाता कुलदीप। आगरा, थाना जैतपुर के गावँ उधन्नपुरा निवासी महिला ने पति के दो सगे भाइयों और चाचा पर आए दिन गाली गलौज करने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता प्रीती देवी पत्नी पप्पू ने बताया कि उसका, उसके पति के भाई बचन सिंह उर्फ बच्चू पुत्र मेवाराम और ओके पुत्र हरिचरन से पानी निकालने को लेकर विवाद होता रहता है , क्योंकि उसके घर के बाहर पानी निकलने के लिए न तो नाली है और न ही कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था है।पीड़िता के पति ने कई बार गावँ के प्रधान से पानी निकासी के लिए नाली बनबाने की मांग भी की लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
प्रीती का कहना था कि वह कई बार डायल 112 पर भी शिकायत कर चुकी है और थाना जैतपुर में भी दबंगो के खिलाफ तहरीर दे चुकी है ।लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण दबंगो के हौसले बुलंद हैं और वे आये दिन पीड़ित महिला और उसके पति के साथ मारपीट करते रहते हैं साथ ही गाली गलौज के साथ गावँ से निकालने की धमकी देते हैं।
पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से शासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्म हत्या के लिए विवश होगी।