Agra Uttar Pradesh : बाह आगरा एमएलए रानी पक्षालिका सिंह ने वितरित किया सेनेटाइजर और दिया सतर्कता का संदेश

संवाददाता कुलदीप : आज क़स्बा बाह में स्थानीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने तहसील सभागार में बाह, जैतपुर और पिनाहट के खंड विकास अधिकारियों को सम्पूर्ण बाह विधानसभा को सेनेटाइज कराने के लिए 200 कैन सोडियम हाइपो क्लोराइड प्रदान की।विधायक ने अपने वक्तव्य में कहा कि उनका उद्देश्य बाह के हर सरकारी कार्यालय,थाना,तहसील, स्कूल,पोस्ट ऑफिस, बिजली विभाग, हर गांव और घर को सेनेटाइज कराना है ।
जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बाह विधानसभा के लोगों को बचाया जा सके।विधायक ने अपने संदेश में लोगों से तीन बातों का पालन करने की अपील की।
1-बाहर न निकलें, घर में रहें।विशेष परिस्थिति में निकलते समय मुँह को ढँक कर चलें।
2-भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
3-घर में घुसने से पहले हाथ और मुँह को अच्छे से साफ करें।स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने दिए वक्तव्य में कहा कि हरेक ग्राम पंचायत प्रधान अपने गाँव की हर गली और हर घर को बिना किसी जाति वर्ग और भेदभाव के सेनेटाइज कराएं। उन्होंने लोगों से पानी को व्यर्थ न करने की सलाह दी। उपजिलाधिकारी बाह को दिए आदेश में उन्होंने कहा कि लोगो को जरूरत के सामान की आपूर्ति कराते रहें।जिससे लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
एम एल ए ने कहा कि देश इस समय कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसलिए सभी का ये कर्तव्य है कि इस संकट की घड़ी का मिलकर मुकाबला करें जिससे इस आपदा से देश को बचा सकें। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील की कि कवरेज करने जाते समय मुँह को ढँक कर जाएं, सेनेटाइज का प्रयोग करें,सोशल डिस्टेंस का पालन करें। विधायक ने लोगों से अपील की कि घर में रहें ,सुरक्षित रहें,अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।