आगरा। दिनांक 22 जनवरी 2025 को बुद्ध विहार, चक्की पाठ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुनील कुमार चित्तौड़ जी, पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम), उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुनील कुमार चित्तौड़ जी ने जानकारी दी कि 25 जनवरी 2026 को आगरा में भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली “संवैधानिक अधिकार बचाओ – भाईचारा बनाओ” विशाल रैली के कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है।

पूर्व में यह रैली रामलीला ग्राउंड में प्रस्तावित थी, लेकिन अब यह जी.आई.सी. ग्राउंड, पंचकुइयाँ, आगरा में आयोजित की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ जी ने आगरा एवं आसपास के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस विशाल रैली को सफल बनाएं।
उन्होंने बताया कि रैली में प्रमुख रूप से निम्न मुद्दों को उठाया जाएगा—
निजीकरण बंद किया जाए एवं निजीकरण किए गए विभागों में आरक्षण लागू हो
जातिगत जनगणना के साथ आर्थिक जनगणना कराई जाए
बहुजन समाज की जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण कोटा लागू किया जाए
जाति व धर्म के नाम पर हो रहे अन्याय और अत्याचार पर रोक लगे भूमिहीन बहुजन समाज को दिए गए पट्टों पर वास्तविक कब्जा दिलाया जाए
समान शिक्षा, चिकित्सा, सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित हो
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए
अंत में उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि रैली के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।
इस प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से
माननीय गौरी प्रसाद जी (मुख्य महाराष्ट्र प्रभारी),
विक्की आज़ाद जी (मंडल प्रभारी),
अनिल कर्दम जी (मंडल प्रभारी),
मलखान सिंह विकास जी (मंडल प्रभारी, भाईचारा),
राजू अंसारी जी (प्रदेश कोर कमेटी सदस्य),
सौरभ चित्तौड़ जी (मंडल प्रभारी, युवा मोर्चा),
सौरभ दयाल जी (जिला अध्यक्ष),
शशांक बौद्ध जी (मुख्य जिला प्रभारी, आगरा),
मोहन प्रताप सिंह जी (जिला कोषाध्यक्ष),
ब्रज किशोर जी (जिला संयोजक, युवा मोर्चा)
सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।