Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: रुपए जमा करने जा रहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ गायब

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौरंगाहार निवासी एक भट्टा व्यवसाई का पुत्र घर से पैसे जमा करने के लिए बाह में बैंक जा रहा था तभी रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब हो गया। वही रास्ते में युवक की बाइक, मोबाइल, खाली बैग, राहगीरों को पड़ा मिला जिस पर राहगीरों ने गांव पहुंचकर भट्टा व्यवसाय को सूचना दी। परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बाइक और खाली बैग देखकर हड़कंप मच गया।

Agra News: Youth going to deposit money disappeared under suspicious circumstances

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग देवेश पुत्र रमेश पचौरी निवासी गांव चौरंगाहार घर से ग्राहक जन सेवा केंद्र के माध्यम से किसी परिचित के खाते में साढ़े चार लाख रुपए जमा कराने आ रहा था। रास्ते मे बरुआ ईट भट्टे के पास युवक की बाइक, खाली बैग, मोबाइल, टोपी राहगीरों को पड़ी मिली। राहगीरों ने आसपास देखा तो उन्हें युवक कहीं नहीं दिखाई दिया। ग्रामीणों ने गांव पहुंच कर युवक के परिजनों को रास्ते में बाइक व अन्य सामान पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी युवक को काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता चला जिस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

Agra News: Youth going to deposit money disappeared under suspicious circumstances

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अन्य थानों को सूचना दी और मौके के लिए रवाना होने लगे तभी अचानक कोतवाली में ही युवक के पिता के फोन पर थाना बढ़पुरा क्षेत्र उदी इटावा चंबल पुल पर युवक के पड़े होने की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल टीम भेजकर युवक को सकुशल लाने के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक के आने पर ही पूरे मामले की वास्तविकता का पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स