Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News समाजसेवी बशीर अल हक रॉकी का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा के युवा साथी और बड़े दल के कुछ साथी भी मौजूद थे और मेरा मेरे कार्यशील को देखकर युवाओं ने सदर बाजार आगरा कैंट पर मेरा जोरदार स्वागत किया और मुझे दुआ में याद किया और मेरे साथ यह लोग कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते हैं ।

Agra News Youth gave a warm welcome to social worker Bashir Al Haq Rocky

 

यह युवा मेरे लिए इन्होंने सबने दो शब्द का उपयोग किया और मुझे बधाई दी कि आप जैसे देश में और शहर में ऐसे लीडर की आवश्यकता है ऐसे नेताओं की जरूरत है जो समाज में जनता के लिए हमेशा तट पर खड़े रहते हैं ना जात देखते हैं ना बात देखते हैं कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रात दिन कभी भी कॉल करता है तो हमारे बशीर अल हक रॉकी भाई हमेशा तैयार रहते हैं आप नागरिक की आवाज से आप नागरिक का दर्द समझते हैं और हमेशा हर जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार रहते हैं हमें बशीर उल हक (रॉकी) भाई जैसे नेता की समझ में और शहर में देश में जरूरत है हम सब युवा बशीर उल हक (रॉकी) भाई के साथ है।

Agra News Youth gave a warm welcome to social worker Bashir Al Haq Rocky

 

कंधे से कंधा साथ मिलकर चल रहे हैं और इस स्वागत में उपस्थित रहे गौरव ठाकुर रणजीत सिंह सनी सिंह दीप कुमार सिंह राजेंद्र शर्मा सत्यम शर्मा आदिल कुरेशी सुनील सिकरवार राजेश शर्मा आदि।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स