संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा के युवा साथी और बड़े दल के कुछ साथी भी मौजूद थे और मेरा मेरे कार्यशील को देखकर युवाओं ने सदर बाजार आगरा कैंट पर मेरा जोरदार स्वागत किया और मुझे दुआ में याद किया और मेरे साथ यह लोग कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते हैं ।

यह युवा मेरे लिए इन्होंने सबने दो शब्द का उपयोग किया और मुझे बधाई दी कि आप जैसे देश में और शहर में ऐसे लीडर की आवश्यकता है ऐसे नेताओं की जरूरत है जो समाज में जनता के लिए हमेशा तट पर खड़े रहते हैं ना जात देखते हैं ना बात देखते हैं कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रात दिन कभी भी कॉल करता है तो हमारे बशीर अल हक रॉकी भाई हमेशा तैयार रहते हैं आप नागरिक की आवाज से आप नागरिक का दर्द समझते हैं और हमेशा हर जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार रहते हैं हमें बशीर उल हक (रॉकी) भाई जैसे नेता की समझ में और शहर में देश में जरूरत है हम सब युवा बशीर उल हक (रॉकी) भाई के साथ है।

कंधे से कंधा साथ मिलकर चल रहे हैं और इस स्वागत में उपस्थित रहे गौरव ठाकुर रणजीत सिंह सनी सिंह दीप कुमार सिंह राजेंद्र शर्मा सत्यम शर्मा आदिल कुरेशी सुनील सिकरवार राजेश शर्मा आदि।