Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : प्रिल्यूड में हुआ “यंग निंजास – 2025 स्वीमिंग समर कैंप” का सफलतापूर्वक समापन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

मनुष्य के जीवन में प्रातःकाल की गतिविधि अत्यंत सुखदायक, रोमाचंकारी व स्वास्थ्यवर्धक होती है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए सदैव की भांति *प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* के द्वारा 26 मई से विद्यालय के हरित, शीतल व सुंदर वातावरण में आयोजित *यंग निंजास* स्वीमिंग समर कैंप में विद्यालय के साथ-साथ शहर के विभिन्न विद्यालयों के 77 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया था, जिसका समापन *14 जून, 2025* को किया गया।Agra News : प्रिल्यूड में हुआ "यंग निंजास - 2025 स्वीमिंग समर कैंप" का सफलतापूर्वक समापन

कार्यक्रम के प्रारंभ में *विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने* कैंप के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की व सभी उपस्थितगण का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में स्वीमिंग से संबंधित कुछ प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनके परिणाम निम्नांकित है-

*रेस 1*
अनिक गुप्ता (प्रथम)
शिवांश जैन (द्वितीय)
नरगिस सत्संगी (तृतीय)

*रेस 2*
अनन्या कुमारी (प्रथम)
गौरी सिंह (द्वितीय)
नव्या जैन (तृतीय)

*रेस 3*
कौमुदी गुप्ता (प्रथम)
पावनी अग्रवाल (द्वितीय)
हर्षिता शर्मा (तृतीय)

*रेस 4*
शिवांशी सलूजा (प्रथम)
आद्या गोयल (द्वितीय)
सृष्टि गर्ग (तृतीय)

*रेस 5*
सात्विक अग्रवाल (प्रथम)
लक्ष्य जैन (द्वितीय)
राघव गुप्ता (तृतीय)

*रेस 6*
अव्यांश गुप्ता (प्रथम)
शौर्य जैन (द्वितीय)
सूर्यांश गर्ग (तृतीय)

*रेस 7*
दक्ष गुप्ता (प्रथम)
आर्या जैन (द्वितीय)
व्योम जांगीड़ (तृतीय)

*रेस 8*
रित्विक अग्रवाल (प्रथम)
गौरांग अग्रवाल (द्वितीय)
स्वरित अग्रवाल (तृतीय)

*रिक्रिएशनल गेम्स के विजेता रहे-* अव्यांश गोयल, दक्ष सिंह, रित्विक अग्रवाल, अनन्या कुमारी व आद्या गोयल।

*विशेष पुरस्कार*

प्रेशा मित्तल (यंगेस्ट स्विमर)
अनन्या कुमारी (प्रोमिसिंग स्विमर)
गौरी सिंह (ग्रेसफुल स्विमर)
अथर्वन गौतम (डिसिप्लिन्ड स्विमर)
शिवांशी सलूजा (फास्टेस्ट स्विमर- गर्ल)
दक्ष गुप्ता (फास्टेस्ट स्विमर- बॉय)

कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस. पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री शेखर भरत सिंह जी* उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सुखद व सहयोगात्मक वातावरण ही प्रिल्यूड की विशेषता है। उन्होंने बच्चों को स्वीमिंग के गुर भी बताए।

कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल के लिए डॉ. गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कैंप आगरा में और कहीं नहीं लगते हैं। उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ की अत्यंत प्रशंसा की।

कैंप में स्विमिंग के साथ ही अभिभावकों हेतु योग सत्र का भी आयोजन किया गया था, जिससे वे काफ़ी प्रसन्न दिखाई दिए।

इस अवसर पर *विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता* अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही व्यक्ति के जीवन की अमूल्य निधि है जिसका ध्यान रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने अपने स्टाफ की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर उन्हें और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया।Agra News : प्रिल्यूड में हुआ "यंग निंजास - 2025 स्वीमिंग समर कैंप" का सफलतापूर्वक समापन

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रूपाली शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्विमिंग कोच नरेंद्र कुशवाह, काजल वासुदेव, पवन शर्मा, पार्थ, अभि सिरोही एवं अन्य शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स