संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रविवार रात्रि साढ़े सात बजे 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गांव के बाहर बाजरे की चरी के खेत में शौच के समय दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। किशोरी को खेत में अकेला पाकर गांव के ही आरोपी युवक बाली उर्फ गौरव पुत्र प्रकाश सिंह ने नाबालिग के साथ दबोच कर जबरन दुष्कर्म किया और किशोरी को बेहोशी की हालत में पड़ा छोड़कर फरार हो गया। काफी देर बाद नाबालिग किशोरी रोती बिलखती हुई घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिस पर तत्काल परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने किशोरी को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल एवं बेहतर इलाज के लिए लेडी लॉयल आगरा के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने सोमवार को पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी मगर आरोपी फरार बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।